रविवार, 1 नवंबर 2015

नंबर तीन के शहन्शाह तो कोहली ही हैं

पिछले दिनों साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय खेमे में बल्ल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी उहोपोह की स्थिति देखी गई। शुरुआती दो मैचों में नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे को कप्तान ने मौका दिया। रहाणे ने मौके को बखूबी भुनाया भी और लगातार दो अद्र्धशतक भी लगाए। लेकिन नंबर तीन से कोहली को नंबर चार पर खिलाने का टीम मैनेजमेंट की चारों ओर आलोचना भी हुई। इसके बाद तीसरे मौच से कोहली को वापस नबंर तीन पर खिलाया गया और  खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने ७७ रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। और चौथे मैच में जब टीम को जीत की सख्त आवश्यकता थी कोहली ने शानदार १३८ रन बनाए और टीम की जीत सुनिश्चित की। ऐसे में कोहली की इस पारी ने फिर साबित कर दिया कि नंब
र तीन पर उनसे बेहतर खिलाड़ी कोई और नहीं है। बात सिर्फ भारत की ही नहीं वरन पूरे वल्र्ड क्रिकेट की भी की जाए तो एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में नंबर तीन पर कोहली से बेहतर न कोई है और न था। ये मै नहीं खुद कोहली का क्रिकेट कह रहा है। आंकड़े की खुद गवाही दे रहे हैं।
वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर खेलने वाले चोटी के तीन खिलाडिय़ों की बात की जाए तो इसमें रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा और विराट कोहली हैं। वहीं अगर तीनों खिलाडिय़ों के बीच तुलना की जाए तो कोहली अन्य दोनों खिलाडिय़ों से काफी आगे हैं।  नजर डालते हैं नंबर तीन पर खेलते हुए तीनों खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर-

विराट कोहली
मैच- १०८
रन-४७४२
शतक-१६
अर्धशतक -२४
एवरेज-५०.९८
स्ट्राइक रेट-९०.१०
हाईएस्ट स्कोर-१८३

रिकी पोंटिंग-
मैच- ३३५
रन-१२६६२
शतक-२९
अर्धशतक -७४
एवरेज-४२.४८
स्ट्राइक रेट-८०.७३
हाईएस्ट स्कोर-१६४

कुमार संगकारा
मैच- २४३
रन-९४४७
शतक-१८
अर्धशतक  -६६
एवरेज-४७.७१
स्ट्राइक रेट-८०.५०
हाईएस्ट स्कोर-१६९

3 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, रामायण और पप्पू - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर........... मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन की प्रतीक्षा |

    http://hindikavitamanch.blogspot.in/
    http://kahaniyadilse.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर प्रस्तुति , बहुत ही अच्छा लिखा आपने .बहुत बधाई आपको . कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |

    http://madan-saxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena.blogspot.in/
    http://madanmohansaxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena69.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं