शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

टिकने वाला नहीं, पीटने वाला बल्लेबाज चाहिए

टी20 में गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ होता नहीं। ऐसे में अगर आपकी टीम 147 रन ही बना पाती है तो ऐसे स्कोर को डिफेंड करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल भरा काम है। इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ सालों से टेस्ट की अपेक्षा वनडे और 20-20 में अच्छा खेल रही है। इसी टीम ने पिछले साल भारत में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 230 रनों का पीछा आसानी से कर लिया था। कल के मैच में भारत क्यों हारा, इसके कई कारण है। बल्लेबाजों का न चलना, बुमराह का महंगा ओवर आदि। लेकिन हारने का प्रमुख कारण को मुझे लगा वो ये है कि भारतीय टीम का पॉवरप्ले में स्लो बैटिंग करना। शुरूआती 6 ओवर में भारत का एक ही विकेट गिरा था, फिर भी 47 रन ही बन पाए।
------------------------------------///--/-//---------------------------

2016 से अब तक भारत ने कुल 21 टी20 मैच खेले हैं। जिनमे में 16 में उसे जीत मिली है। इस तरह देखा जाए तो भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में परफॉर्मेन्स शानदार रहा है। लेकिन, चिंता की बात है टीम का पॉवरप्ले में रन न बनाना। ये आश्चर्जनक है कि इन 21 मैचों में भारत ने मात्र 6 बार ही पॉवरप्ले में 50 या उससे अधिक रन बनाये हैं । 6 में 4 बार पहले बैटिंग करते हुए 50 या उससे ज्यादा रन बने हैं। इस दौरान पॉवरप्ले में भारत का उच्चतम स्कोर 74 रन रहा जो उसने रन का पीछा करते हुए बनाये। वहीं पॉवरप्ले के दौरान पिछले वर्ष साउथ अफ्रीका ने 88, इंग्लैंड ने 89 और ऑस्ट्रेलिया ने 74 रन बनाये। जिन 6 मैचों में भारत 50 या ज्यादा रन बना सका है, उनमें दो बार ही ऐसा हुआ है कि इस दौरान भारत का कोई विकेट गिरा हो। 4 बार बिना विकेट गंवाए भारत ने 50 या ज्यादा रन बनाए।
--------------------------------------------//-///-----------------------
भारतीय टीम पॉवरप्ले का फायदा नहीं उठा पा रही। इसका बड़ा कारण नियमित ओपनर का न होना भी है। लेकिन, जो मौजूदा विकल्प उपलब्ध है, उनमें सहवाग, गेल, वार्नर या मैकुलम जैसा विस्फोटक बल्लेबाज नहीं है जो टीम को तेज शुरुआत दे सके। इन 21 मैचों में 2 बार ही पॉवरप्ले में भारत 70 या उससे अधिक रन बना पाया है। अगर टी20 के फॉर्मेट में भारत को फिट होना है तो टीम में एक या दो विस्फोटक बल्लेबाज रखने ही होंगे, जो गेंद हिट कर सके और तेजी से रन बना सके। इस छोटे प्रारूप के लिए टिकने वाला नहीं पीटने वाला बल्लेबाज चाहिए।

पिछले 21 मैचों में पॉवरप्ले के दौरान भारत का स्कोर कार्ड देखिये-
50/0, 54/1, 40/3, 70/0, 31/2, 74/1, 35/1, 21/3, 37/2, 43/1, 48/1, 29/4, 28/3, 42/1, 37/2, 55/0, 44/2, 37/0, 29/3, 67/2, 47/1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें