मोहम्मद शहज़ाद |
----------------------------------–-------------------------------
अभी हाल के ही दिनों में आईसीसी ने दुबई में डेजर्ट टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कराया। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। इसी टूर्नामेंट में शहजाद ने कई रिकॉर्ड बनाये। शहजाद ने एक ही दिन दो अर्धशतक लगाया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। शहज़ाद ने पहले तो सेमीफाइनल में ओमान के खिलाफ 60 गेंदों में 80 रन बनाये, जिसमें से 50 रन तो बस चौके-छक्कों से बने। उसी दिन खेले गए फाइनल में शहज़ाद ने आयरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 50 रन बनाये और वर्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शहज़ाद को मैन ऑफ दी टूर्नामेंट भी चुना गया।
--------------------------------------------------------------------
अब बात करते हैं कोहली से आगे कैसे हैं शहज़ाद। दरअसल इस टूर्नामेंट में शहज़ाद ने 4 हाफ सेंचुरी लगाया जो किसी भी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। पहले ये रिकॉर्ड कोहली के नाम था जिन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 में तीन हाफ सेंचुरी जड़ा था। यही नहीं टी20 में 6 रन मारने में भी शहज़ाद कोहली से आगे हैं। शहज़ाद अपने 55 टी20 मैचों में 60 छक्के मार चुके हैं जबकि कोहली 47 मैचों में 40 छक्के ही लगा पाये हैं। चौका मारने में भी कोहली शहज़ाद से पीछे हैं। अपने इतने ही मैचों में शहज़ाद अभी तक 187 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेज चुके हैं जबकि कोहली अभी तक 182 बार ही ऐसा कर सके हैं। शहज़ाद का स्ट्राइक रेट 136.63 का है जबकि कोहली का 135.04 ही है।